बगुले की चोंच में हीरा,
ऊंट के मुहं में जीरा।
बंदरों के पास कार,
गधों के हाथ में सरकार।...
कैसे-कैसे कारनामे हो रहे हैं,
और आप रजाई ओढ़ के सो रहे हैं।
राहुल गांधी आज जो भी हे
वो पुरखो की वजह से
हे ओर अरविन्द केजरीवाल जो भी हे
वो मुरखो की वजह से है।
1. अडवानी उस फूफा की तरह नाराज़
है,
जिसको बारात में कार की जगह, बस में
बिठा दिया गया हो
2. इस देश में दो चीजें ऐसी है
जिनकी आजकल
कोई नहीं सुनता एक
आकाशवाणी दूसरा आडवाणी ।
3.जसवंत सिह जी नोकिया के उस
मोबाइल के
जैसे हैं जिसके ज़माने तो लद गए पर
अपनी बैट्री लाइफ की मिसाल देते हुए
वो मैदान
छोड़ने को राज़ी नहीं है !!!!
4. साथ ही इन
दिनों मोदी को फँसाने
के चक्कर
में काँग्रेस की हालत उस बावली बहू
जैसी हो गयी है जो अपने ससुर से
पर्दा करने
की जल्दबाजी में चुनरी की जगह घाघरे
से
अपना मुँह ढक लेती है ।
5.केजरीवाल को यदि बाथरूम में
भी ज्यादा देर
लगती है तो बाहर से
दरवाजा खटखटाकर
बीवी पूछती है- फ्रेश हो रहे
हो या धरने पर बैठे
हो ।
Popular Posts
-
जब से मैंने हाथो में जाम उठा लिया ।। न जाने क्यूँ लोगो ने कुहराम उठा लिया ।। ₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹ कुछ इस तरह मैंने जीना सीक लि...
-
Bachpan Ki yaadein , chacha Choudhry , bubble gum , shaktimaan , sticker, kaagaj ki naav, masti .... Enjoy n remember your childhood with ...
-
IAS ke exam ka saval... . 1 लडकी ने 20 साल कि उम्र मे 1 बोक्स खरीदा वो अपनी हर जन्मदिन पर ऊसमे Rs.250 डाल देती और ऊसकी बहन ऊसमे से Rs....
-
ज्ञान की तीन बातें हमेशा याद रखना ज्ञान नंबर 1☝- जिंदगी से कोई चीज मांगो तो ऐसे मांगों जेसे तुम्हारे बाप की थी... . . . . . ओर नह...
-
👳कस्टमर : जन धन में खाता खुलवाना है 😞बैंक मैनेजर : खुलवा लो 👳कस्टमर : क्या ये जीरो बैलेंस में खुलता है...
-
स्वर्ग में विचरण करते हुए अचानक एक दुसरे के सामने आ गए 🐉🐉🐉 विचलित से कृष्ण , 💖&...
-
कल पत्नी का दिन है। हमेशा अपनी पत्नी को प्यार करो। पत्नी के बिना ज़िन्दगी नहीं। हैप्पी वाइफ डे पूरी रामायण बीवियों की कहानी है लक्ष्मन अ...
-
घुट घुट कर सब जीते आये, भूल गये आजादी को ! लाल किले से दो संदेशा, भारत की आबादी को !! आजादी का असली मतलब, याद दिला दो मोदी जी ! 26 जनवरी...
-
बगुले की चोंच में हीरा, ऊंट के मुहं में जीरा। बंदरों के पास कार, गधों के हाथ में सरकार।... कैसे-कैसे कारनामे हो रहे हैं, और आप रजाई ओढ़...
Thursday, January 22, 2015
राजनीती जोक्स
Labels:
best,
bjp,
election,
friends,
fun,
funny,
hindi joke,
joke,
kejriwal,
kejriwal jokes,
latest joke,
new joke,
whatsapp jokes,
केजरीवाल,
जोक्स,
राजनीती
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment