Popular Posts

Thursday, January 22, 2015

राजनीती जोक्स

बगुले की चोंच में हीरा,
ऊंट के मुहं में जीरा।
बंदरों के पास कार,
गधों के हाथ में सरकार।...
कैसे-कैसे कारनामे हो रहे हैं,
और आप रजाई ओढ़ के सो रहे हैं।
राहुल गांधी आज जो भी हे
वो पुरखो की वजह से
हे ओर अरविन्द केजरीवाल जो भी हे
वो मुरखो की वजह से है।
1. अडवानी उस फूफा की तरह नाराज़
है,
जिसको बारात में कार की जगह, बस में
बिठा दिया गया हो
2. इस देश में दो चीजें ऐसी है
जिनकी आजकल
कोई नहीं सुनता एक
आकाशवाणी दूसरा आडवाणी ।
3.जसवंत सिह जी नोकिया के उस
मोबाइल के
जैसे हैं जिसके ज़माने तो लद गए पर
अपनी बैट्री लाइफ की मिसाल देते हुए
वो मैदान
छोड़ने को राज़ी नहीं है !!!!
4. साथ ही इन
दिनों मोदी को फँसाने
के चक्कर
में काँग्रेस की हालत उस बावली बहू
जैसी हो गयी है जो अपने ससुर से
पर्दा करने
की जल्दबाजी में चुनरी की जगह घाघरे
से
अपना मुँह ढक लेती है ।
5.केजरीवाल को यदि बाथरूम में
भी ज्यादा देर
लगती है तो बाहर से
दरवाजा खटखटाकर
बीवी पूछती है- फ्रेश हो रहे
हो या धरने पर बैठे
हो । 

No comments:

Post a Comment