Popular Posts

Saturday, January 24, 2015

माननीय सूर्य देवता,

सेवा में,
माननीय सूर्य देवता,
ब्रह्माण्ड उर्जा मंत्रालय,

विषय :- प्रकाश की तीव्रता(intensity) बढ़ाने बाबत।

आदरणीय महोदय,

निवेदन है कि सर्दी से सभी निवासियों का बुरा हाल है। सुबह सुबह इतना कोहरा रहता है कि वाहनों का परिचालन बाधित रहता है। बहुत सारी ट्रेन भी समय से 12 घंटे पीछे चलती है।
अतः निवेदन है कि प्रकाश की किरणों की तीव्रता बढ़ाने का कष्ट करे ताकि आमजन को सर्दी से राहत मिले।

पृथ्वी वासी 

No comments:

Post a Comment