Popular Posts

Saturday, January 24, 2015

WhatsApp group Admin

भारत के सभी वाटसैप ग्रुप एडमिनो का संमेलन नई दिल्ली मे आयोजित किया जा रहा है, जिसमे निम्न मुद्दों पर चर्चा होगी तथा पारित किये गये प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजे जाएंगे:

1. एडमिन के लिए रु. 1500/- मासिक वेतन

2. एडमिन एट्रॉसिटी कानून (एडमिन जोक्स के बढते प्रचार के खिलाफ)

3. एडमिन के विशेष अधिकार

4. एडमिन के लिए विशेष बुनियादी सुविधाएं (जैसे कि एक्स्ट्रा बैटरी, चार्जिंग की सुविधा, मल्टी पिन चार्जर इत्यादी)

5. ग्रुप पार्टी एलावन्स

6. सर्वोत्तम एडमिन पुरस्कार

7. विशेष दरों मे 'एडमिन नेट पैक'

8. नये मोबाईल के लिए साल मे एक बार शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण की सुविधा

सभी सदस्यों से अनुरोध हैं कि अपने एडमिन को इस संमेलन मे भेजने हेतु खुले हृदय से आर्थिक सहायता दे.

- आदेशानुसार 😎 

No comments:

Post a Comment