🍒🍒🍒🍒🍒
ये चन्द पंक्तियाँ जिसने भी लिखी है
खूब लिखी है
ग़लतियों से जुदा
तू भी नही,
मैं भी नही,
दोनो इंसान हैं,
खुदा तू भी नही,
मैं भी नही ... !
" तू मुझे ओर मैं तुझे
इल्ज़ाम देते हैं मगर,
अपने अंदर झाँकता
तू भी नही,
मैं भी नही " ... !!
" ग़लत फ़हमियों ने कर दी
दोनो मैं पैदा दूरियाँ,
वरना फितरत का बुरा
तू भी नही,
मैं भी नही...!!
➖➖➖➖➖
एक पथ्थर सिर्फ एक बार मंदिर
जाता है और भगवान बन जाता है ..
इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर
भी पथ्थर ही रहते है ..!!
➖➖➖➖➖
एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये
अपनी सुन्दरता त्याग देती है.......
और वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए
अपनी माँ को त्याग देता है
➖➖➖➖➖
जीवन में हर जगह हम "जीत" चाहते हैं...
सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है
जहाँ हम कहते हैं कि "हार" चाहिए।
क्योंकि हम भगवान से "जीत"
नहीं सकते।
➖➖➖➖➖
धीमें से पढ़े बहुत ही अर्थपूर्ण है यह
मेसेज...
हम और हमारे ईश्वर,
दोनों एक जैसे हैं।
जो रोज़ भूल जाते हैं...
वो हमारी गलतियों को,
हम उसकी मेहरबानियों को।
➖➖➖➖➖
एक सुविचार
वक़्त का पता नहीं चलता अपनों के
साथ.....
पर अपनों का पता चलता है, वक़्त के
साथ...
वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ,
पर अपने ज़रूर बदल जाते हैं वक़्त के
साथ...!!!
➖➖➖➖➖
ज़िन्दगी पल-पल ढलती है,
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है...
शिकवे कितने भी हो हर पल,
फिर भी हँसते रहना...क्योंकि ये
ज़िन्दगी जैसी भी है,
बस एक ही बार मिलती है।
..
शेयर जरूर करे ताकि दुसरे
भी इसको पढ सके ।।
Popular Posts
-
जब से मैंने हाथो में जाम उठा लिया ।। न जाने क्यूँ लोगो ने कुहराम उठा लिया ।। ₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹ कुछ इस तरह मैंने जीना सीक लि...
-
Bachpan Ki yaadein , chacha Choudhry , bubble gum , shaktimaan , sticker, kaagaj ki naav, masti .... Enjoy n remember your childhood with ...
-
IAS ke exam ka saval... . 1 लडकी ने 20 साल कि उम्र मे 1 बोक्स खरीदा वो अपनी हर जन्मदिन पर ऊसमे Rs.250 डाल देती और ऊसकी बहन ऊसमे से Rs....
-
ज्ञान की तीन बातें हमेशा याद रखना ज्ञान नंबर 1☝- जिंदगी से कोई चीज मांगो तो ऐसे मांगों जेसे तुम्हारे बाप की थी... . . . . . ओर नह...
-
👳कस्टमर : जन धन में खाता खुलवाना है 😞बैंक मैनेजर : खुलवा लो 👳कस्टमर : क्या ये जीरो बैलेंस में खुलता है...
-
स्वर्ग में विचरण करते हुए अचानक एक दुसरे के सामने आ गए 🐉🐉🐉 विचलित से कृष्ण , 💖&...
-
कल पत्नी का दिन है। हमेशा अपनी पत्नी को प्यार करो। पत्नी के बिना ज़िन्दगी नहीं। हैप्पी वाइफ डे पूरी रामायण बीवियों की कहानी है लक्ष्मन अ...
-
घुट घुट कर सब जीते आये, भूल गये आजादी को ! लाल किले से दो संदेशा, भारत की आबादी को !! आजादी का असली मतलब, याद दिला दो मोदी जी ! 26 जनवरी...
-
बगुले की चोंच में हीरा, ऊंट के मुहं में जीरा। बंदरों के पास कार, गधों के हाथ में सरकार।... कैसे-कैसे कारनामे हो रहे हैं, और आप रजाई ओढ़...
Saturday, January 24, 2015
जीवन सत्य
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment